दुबई में अवध कालेजिएट को बिजनेस टाइटनस अवार्ड

लखनऊ। दुबई में बड़े मीडिया हाउस द्वारा आयोजित भारत के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों, शिक्षाविदों एवं स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी वर्ग को सम्मानित किया गया। जिसमें अवध कालेजिएट को शिक्षा क्षेत्र में सीनियर सेकेडरी स्कूल उत्तर प्रदेश का बिजनेस टाइटनस के रूप में चयनित किया गया
जिसमें विद्यालय को एक ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ यह सम्मान विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक सर्वजीत सिंह व संस्थापिका निर्देशिका जतिंदर वालिया ने प्राप्त किया। यह सम्मान दुबई के एक रंगारंग कार्यक्रम में जानी-मानी बालीवुड अदाकारा कायनात अरोड़ा के करकमलों द्वारा प्राप्त हुआ उक्त उपलब्धि को प्रबंधक व निर्देशिका द्वारा विद्यालय की विभिन्न शाखाओं की प्रधानाचार्या, इंचार्जेस, सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग एवं मेहनत का प्रतिफल बताया। अवध कालेजिएट की संयुक्त निर्देशिका डा. ब्रह्मजोत कौर ने इस उपलब्धि के लिए अवध कालेजिएट परिवार को बधाई दी।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ