जौनपुर: महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिये कार्य कर रही सहकार भारतीः अर्चना

जौनपुर। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू के दिशा  निर्देशन में चल रहे सदस्यता अभियान को गति देते हुए जिला सह महिला प्रमुख अर्चना सिंह ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को सहकार भारती की सदस्यता दिलायी।
Khalid Khan
अर्चना सिंह ने कहा कि सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज के आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को मजबूत बनाना है। बिना सहकारिता के समाज का उत्थान सम्भव नहीं है। हमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन से जोड़कर स्वावलम्बी बनाना है।इस दौरान नितिन गुप्ता, रीना सिंह, आंचल तिवारी, आफरीन, शालू साहू, प्रतिभा सिंह, रश्मि सोनी, रूबी सिंह, शिवानी मिश्रा, राफिया सिद्दीकी, शमीम जमाल, श्रेया राय, रेखा जायसवाल, विशाखा राय, शिवानी निषाद आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ