जौनपुर: हर घर तिरंगा अभियान के तहत सार्वजनिक कालेज के छात्रों ने निकाली रैली

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। आजादी के 75वी वर्षगांठ पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को सार्वजनिक इंटर कालेज एवं सार्वजनिक पीजी कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने  विद्यालय के प्रबन्धक एवं क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा सार्वजनिक पीजी कालेज से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मछलीशहर रोड से पुनः विद्यालय परिसर में पहुँचकर समाप्त हुई । 
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक एवं युवा ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा देश स्वतंत्रता की 75वी वर्षगाँठ मना रहा है हमारे देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे देश के वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का यह त्योहार हमे सीख देता है । हमे चाहिए कि हम आजादी के इस 75वी वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव के रूप में हर घर मे अपने देश की आन-बान-शान तिरंगे झण्डे को लगाकर देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश मे पहली बार हर घर पर तिरंगा फहराया जा रहा। हमारे देश की शान तिरंगा है। हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है हर घर पर तिरंगा होना चाहिए और तिरंगे का अपमान न हो पाए इसको भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर संजय सिंह, अनुपम तिवारी, गोपालजी पाण्डेय, रतन शंकर मिश्र, राज कुमार पाण्डेय, विमल सिंह, सुभाष तिवारी, रमाकान्त सिंह, अमर नाथ विश्वकर्मा, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं छात्राएं शामिल रही।

AD

अखण्ड सेवा संस्था उ.प्र. के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं - Chakradoot
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ