जौनपुर: बच्चों व महिलाओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बना मां शारदा प्रदर्शनी सावन मेला

जौनपुर। श्रावण मास को महादेव का माह माना जाता है। इसमें अपने सनातन धर्म के कई त्योहार मनाये जाते हैं। जैसे- हरितालिका तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि हैं। इन्हीं त्योहारों को देखते हुये महिलाओं व बच्चों के आनन्द के लिये जनपद के कई स्थानों पर प्रदर्शनी सावन मेले का भी आयोजन होता है। इसी क्रम में नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर ‘मां शारदा प्रदर्शनी सावन मेला’ लगा हुआ है जो रंग-बिरंगी झूमर लाइटों के साथ तमाम तरह के झूले आदि से सुसज्जित है। 
इसके अलावा घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुओं का भी बाजार लगा है। बताते चलें कि इस प्रदर्शनी के मुख्य द्वार के बगल में सेल्फी प्वाइण्ट बना है जो सुंदर ढंग से सजाया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि मुख्य द्वार से लेकर के अंदर तक इस प्रदर्शनी में जितने भी सजावट के सामान लगाये गये हैं, फ्रेम के ऊपर दोनों तरफ से प्लाई बोर्ड लकड़ियों का ही नक्काशी का कार्य करके सजाया गया है। आज श्रावण मास में चल रही इस प्रदर्शनी में जनपदवासियों विशेषकर बच्चों व महिलाओं के लिये झूला आदि लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

अखण्ड सेवा संस्था उ.प्र. के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं - Chakradoot


AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ