मुफ्तीगंज,जौनपुर। डॉ. राम मनोहरलोहिया राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तन पान दिवस सप्ताह एक अगस्त से सात अगस्त तक के उपलक्ष्य में एक आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सीएचसी मुफ्तीगंज की डॉ कविता यादव ने छात्राओं को स्तन पान सम्बन्धी पहलूओ से अवगत कराया।
वही पर विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रवण कुमार यादव ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी छात्राओं को दिया। उन्होंने हीमोग्लोबिन की कमी के बारे में सचेत किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता कुसुम कुमारी ने आहार व पोषण के बारे में बच्चों को विधिवत जानकारी दिया।
डॉ,. शिप्रा राय एवं डॉ. ऊष्मा यादव ने भी स्तनपान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य डॉ. जयप्रकाश पाठक एवं संचालन संयोजक डॉ. प्रतिमा सिंह ने किया। इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मियों में मंगला प्रसाद, अजीत कुमार, अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ