जौनपुर: अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


जलालपुर,जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की व्यवहारिक चुनौतियां विषय पर आई.क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ एवं शिक्षा संकाय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामेश्वर दुबे   प्रोफेसर मोन्टिवलर  यूनिवर्सिटी फ्रान्स विषय के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के छात्रो को विषयो का चिंतन करने की आवश्यकता है न की रटने की। नई शिक्षा नीति वै·िाक स्तर पर अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति का मूल आधार तथा छात्रों के अंदर अपने विषयों  को सिखने की भावनाओं को जागृत करना।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अजय कुमार दुबे ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप चल रहे पठन पाठन और उस दौरान आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। अतिथि  वक्ता के रूप में उड़ान प्रोजेक्ट के रीजनल प्रमुख रामभरोसे ने जैव प्रौद्योगिकी विषय में रिसर्च की संभावनाएं और नई शिक्षा नीति में रिसर्च के महत्व पर प्रकल्प डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा प्राप्त करना चाहिए।
बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष और कार्यशाला के आयोजन सहायक डॉ सीबी पाठक ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए नई शिक्षा नीति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वागत उदबोधन प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने किया।
कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। आभार ज्ञापन डॉ आरके पांण्डेय ने तथा संचालन डॉ नीता तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ