जौनपुर: मोहम्मद पीजी कॉलेज के छात्र को इंटरनेशनल दौड़ मे मिला गोल्ड

जौनपुर,24 अगस्त। जिले के समोधीपुर निवासी मो. मोबीन के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने नेपाल मे आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल प्रो लीग चंपिनशिप-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जनपद के नाम को एक बार फिर पूरे भारत मे चमकाने का काम किया। आरिफ की इस शानदार उपलब्धि पर मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल कादिर खान ने आरिफ को कॉलेज मे सम्मानित किया इससे पहले भी इस होनहार बच्चे ने 1 माह पूर्व दिल्ली मे आयोजित नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था। जिसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया और 10000 रुपए की आर्थिक मदद भी दिये थे। 

उससे पूर्व सिल्वर पदक जीतकर भी जनपद के मान सम्मान मे चार चांद लगाये थे। बताते चले की आरिफ के पिता एक पेंटर है और घर की आर्थिक स्तिथि भी अच्छी नही है। उसके बाद भी सुविधाओ के अभाव मे आरिफ ने पदक जीतकर उन सभी के रोल मॉडल बनने का काम किया है जो सुविधाओ के अभाव के बावजूद अपने सपने को साकार करने मे लगे हुए हैं। आरिफ से बात करने करने पर उसने बताया की उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक मे भारत के लिये पदक जीतकर लाना है।






Ad

Ad


www.chakradoot.com
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ