जौनपुर। जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर द्वारा पौधरोपण एवं सावनी भोज का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन 14 अगस्त दिन रविवार की सायं 6 बजे से वृन्दावन गार्डेन (घनश्याम दास का बगीचा) उर्दू बाजार में होगा। इस आशय की जानकारी नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
0 टिप्पणियाँ