मछलीशहर, जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्थानीय क्षेत्र के महतवाना मोहल्ला में कलात्मक मास्क निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील रहे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जब देश का कोना-कोना स्वच्छ रहेगा, तब देश का हर एक बच्चा स्वस्थ्य रहेगा, इसलिये हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिये। आज के समय में मास्क का प्रयोग हमें कई बीमारियों से बचा सकता है, इसलिए हमें सार्वजानिक स्थल पर जाने से पहले मास्क का प्रयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, ममता गुप्ता, डाली, शिवानी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया।
0 टिप्पणियाँ