जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये मामलों का डीएम ने किया निस्तारण- Chakradoot

जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये मामलों का डीएम ने किया निस्तारण- Chakradoot
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां आये शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इस दौरान अनुपस्थित होने वाले विद्युत विभाग के अधि0अभियन्ता प्रथम अनिल सिंह, द्वितीय गोपाल सिंह, तृतीय नजम अहमद, चतुर्थ हरीश प्रजापति का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पस्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर अवश्य लेकर आयें। 
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली कि निस्तारित शिकायतों से संतुष्ट है कि नहीं। इस दौरान 83 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान 7 टीमें मौके पर भेजकर प्रकरणों का निस्तारण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमान्शु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य जिलाधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ