बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देशन में शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान दवा व्यवसायियों में हड़कम्प मचा गया। ड्रग इंस्पेक्टर के आने की आहट मिलते ही कई दुकानो के शटर गिर गए थे।
बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सभी दवा व्यवसायियों के लाइसेंस स्टोर में रखी दवाएं प्रतिबंधित दवाएं आदि का गहनता से जांच किया। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने लगभग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित खुली पायी गयी।
दवा की दुकानों का बारी बारी से जांच की। इस सम्बंध में पूंछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी बदलापुर ब्लॉक में जांच अभियान चल रहा है। बाद में महराजगंज बक्सा ब्लाक में जांच की जाएगी। उन्होंने दवा व्यवसायियों से कहा कि दवाइयों का रख रखाव सही ढंग से रखें प्रतिबंधित किसी भी प्रकार की दवा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ