जौनपुर: देश के लिए समर्पित रहे मिसाइल मैन डॉ.कलाम: डॉ. अब्दुल कादिर खान

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मनाई गईं 7वीं पुण्यतिथि
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने स्मृति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि आप सब जिंदगी में कलाम को प्रेरणा रुाोत बनाएं उनके कार्यों को हमेशा याद रखें क्योंकि उनका जीवन संघर्षों का जीवन रहा है और वह हमेशा देश के लिए समर्पित रहे। 
इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह डॉ जीवन यादव डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अजय विक्रम, डॉ नीलेश सिंह, डॉ ममता सिंह,डॉ ज्योत्सना सिंह ,प्रवीण यादव ,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे। साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी स्मृति चिन्ह पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं बीटीसी के छात्र छात्राओं ने पौधा लगाकर स्व. कलाम के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ