- अखिलेश यादव कहा- रामपुर, आजमगढ़ फिर जीतेंगे
जौनपुर। जिले में आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। दरअसल लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद करीब 45 मिनट तक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और इसके बाद जौनपुर निकलने से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि आज देश में सरकार नहीं बल्कि ईडी का शासन चला रहा है। आए दिन विरोधी पार्टियों के नेताओं पर छापेमारी कर उनको परेशान किया जा रहा है।
इतना ही नहीं अगर बीजेपी लोकतंत्र की शोभा बनाए रखना चाहती है तो हाल ही में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और नवनिर्मित पुलों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी से जांच कराएं तो जानें। इसके अलावा अपने पूर्व सहयोगी सुभासपा व प्रमुख ओमप्रकाश राजभर हम को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि उनके शरीर में किसी अन्य पार्टी की आत्मा है जिसकी वजह से वह इतने पुराने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने लगे हैं।
दूसरों को नसीहत देने से पहले खुद को देख लें। हाल ही में दूध दही आते जैसे जरूरत की वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने को लेकर बताया कि सरकार अब इतनी नीचे आ चुकी है कि गरीब जनता को भी नहीं छोड़ रही है। गरीब जनता का ही एक आसरा दूध, दही आता चावल है। उम्मीद जताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर पुनः एक बार सपा काबिज होगी।
0 टिप्पणियाँ