जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शनिवार प्रशासनिक सभागार में कर्मचारी संघ की बैठक हुई जिसमें चुनाव कराने को लेकर चर्चा करते हुये इस मामले पर 22 जुलाई को आमसभा की बैठक बुलाई गई है। प्रशासनिक सभागार में कर्मचारी संघ की बैठक रामजी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई और तय किया गया कि चुनाव कराने की प्रक्रिया तय हो।
इसके लिए 22 जुलाई को संगोष्ठी भवन में आम सभा की बैठक बुलाई गई है जिसमें चुनाव कराए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष रामजस मिश्रा, कार्यवाहक महामंत्री केशव यादव, बिहारी लाल गुप्ता, जायसलाल यादव, कपिल त्यागी, रिसी सिंह, शमशाद अली, सुशील सिंह, नंद किशोर सिंह, राधेमोहन यादव, राधेश्याम सिंह मौजूद रहे। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी डा. दिलगीर हसन ने किया।
0 टिप्पणियाँ