जौनपुर: नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में 20.52 करोड़ का बजट पास- Chakradoot

  • हाईमास्क सहित सड़क, नाले की मरम्मत, निर्माण को प्राथमिकता
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत सभागार में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी वार्डों की सहमति से 20 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट पास किया गया। 
बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी जिसमें जिसमें नगर सीमांतर्गत आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर हाई मास्क व मेन मार्केट सड़क की मरम्मत कार्य, मड़ियाहूं की चौड़ीकरण व नाला निर्माण, नगर पंचायत उपयोग हेतु जनरेटर, सभी वार्डों में पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर सहित अन्य कार्यों हेतु प्रस्ताव पारित हुआ।
इस बैठक में अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर, सभासद महमूद आलम, डा. हस्सान, गीतांजलि पटवा, लाल बहादुर टण्डन, आशा मौर्या, मीरा देवी, गुलपशा बानो, शहनाज, नितेश जायसवाल, साहिदा नसीन, मंजू देवी, शमीम फात्मा, रविन्द्र जायसवाल सहित लिपिक प्रवेश सिंह, मनोज चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ