जौनपुर। जौनपुर के माटी के लाल गोरखपुर के सांसद रवि किशन के जन्मदिन पर भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता व मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख पति पप्पू यादव ने जिला महिला अस्पताल में फल वितरित किया। मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी फल वितरित कर रवि किशन के लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर अस्पताल में महिलाओं ने सोहर गीत भी गाया।
इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें फ़िल्म इंड्स्ट्री में लाने वाले रवि किशन ही है और आज उनका जन्मदिन है मैं उनका एहसान जीवन भर नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि रवि किशन एक सफल अभिनेता के साथ-साथ सफल नेता भी है, जनता के दर्द को वो बखूबी समझते हैं, अगर किसी भी काम को लेकर कोई उनके पास जाता है तो वहां से खाली नहीं लौटता।
0 टिप्पणियाँ