मुंबई। टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक अभिनेता गुरमीत चौधरी और अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने इस साल अप्रैल महीने में अपनी पहली बच्ची के माता-पिता बने थे। दोनों ने अपनी नवजात बेटी का नाम लियाना रखा था। इतना ही नहीं दोनों ने अपनी बेटी का एक इंस्टाग्राम पेज भी बनाया था, जिसपर वह उसकी झलक शेयर करते रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया था। लेकिन आज बेटी के जन्म के तीन महीने बाद गुरमीत और बनर्जी ने आखिरकार उसका चेहरा दुनियाभर के सामने दिखाया।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी बेटी लियाना को दुनिया से रूबरू करवाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। दोनों ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिये अपनी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी का चेहरा साल दिखाई दे रहा है।
तस्वीर में गुरमीत और देबिना अपनी बेटी को किस करते नजर आ रहे हैं और उनकी यह फैमिली फोटो यकीनन काफी खूबसूरत लग रही है। दोनों लव बर्ड ने एक प्यारे से कैप्शन के साथ अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा लिआना का परिचय… हमारा दिल एक हो गया है। हमारे दिल इतने भरे हुए हैं- यह जानते हुए कि हम ऐसे सच्चे लोगों के एक खूबसूरत समुदाय का हिस्सा हैं. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और उसका चेहरा देखने के लिए इंतजार किया।
गुरमीत और देबिना की बेटी लियाना का चेहरा देखकर उनके फैंस पागल हो गए हैं और उनकी फैमिली फोटो को जमकर शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग फोटो के कमेंट सेक्शन में लियाना की तारीफ़ कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2011 में शादी की थी। शादी के 11 साल बाद जोड़े ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।
0 टिप्पणियाँ