जौनपुर: केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के शिवम यादव चयनित

  • खेल छात्रावास (फुटबाल) अयोध्या के लिये हुआ है चयन
केराकत, जौनपुर। केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के शिवम यादव का चयन खेल छात्रावास (फुटबाल) अयोध्या के लिये हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित एकेडमी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। 
मालूम हो कि शिवम यादव क्षेत्र के मुरलीपुर के निवासी हैं। इनके पिता प्रेम नारायण यादव फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। इस चयन पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी फुटबाल के अध्यक्ष राजेश साहू राजू (बैडमिण्टन खिलाड़ी), दूधनाथ यादव, अरविंद यादव, नवनीत यादव, विनोद साहू, कयाम खान, सन्त राम निषाद, मनीष निषाद, वीरू यादव, राजेश यादव, जीशान हैदर, दयाराम गुप्ता, सुशील सोनकर सहित तमाम लोगों ने शिवम को बधाई देते हुये हर्ष जताया।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ