लखनऊ। आजमगढ़ लोकसभा से ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ गाजीपुर के पूर्व विधायक तथा युवा भाजपा नेता सुभाष पासी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे तथा भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लोकसभा में निरहुआ को भारी मतों से जिताने के लिए सुभाष पासी ने लगातार कड़ी मेहनत की थी। ज्ञातव्य है कि निरहुआ को भोजपुरी फिल्मों से जोड़ने में सुभाष पासी का गॉडफादर की तरह योगदान है।
0 टिप्पणियाँ