मुंबई। बॉलीवुड सितारों के कथित तौर पर ड्रग्स लेने के मामले में अब एक और नाम जुड़ता नजर आ रहा है। ड्रग्स केस में फंसने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में अब एक और नया नाम सिद्धांत कपूर का भी शामिल हो गया हैं सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है और पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इससे पहले ड्रग्स के हाई प्रोफाइल मामले में आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया है।
कौन हैं सिद्धांत कपूर
सिद्धांत कपूर बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सिद्धांत कपूर बैंगलुरू में एमजी रोड स्थित एक होटल में पार्टी कर रहे थे। जहां पर पुलिस ने रेड मारी। श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है और पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत समेत कुल छह लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह सुसाइड के वक्त श्रद्धा कपूर का नाम बी कथित तौर पर ड्रग्स लेने के मामले में सामने आया था। हालांकि श्रद्धा ने पुलिस पूछताछ में ड्रग्स लेने से मना किया था और अपने ऊपर लगे हर आरोपों को सिरे से खारिज भी किया था।
करियर में बुरी तरह फ्लॉप सिद्धांत कपूर
बता दें कि सिद्धांत कपूर फिल्म हसीना पारकर में अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थें हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके अलावा भी सिद्धांत कपूर कुछ बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बने लेकिन कोई भी किरदार उनको पहचान दिलाने में कामयाब नहीं हुआ। सिद्धांत आखिरी बार चेहरे नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे हालांकि यह फिल्म भी फ्लॉप ही साबित हुई।
0 टिप्पणियाँ