मुंबई। भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के देसी गानों का जादू लोगों पर खूब चल रहा है। उन्होंने करोड़ो दिलों पर ऐसा जादू चलाया है कि थ्रेसर सीरीज गानों के हिट और वायरल होने के साथ-साथ इस बार आया एक और देसी गीत "सइयाँ दावsतारे" ने धूम मचा रखा है। इस गाने ने 30 मिलियन व्यूज पार कर लिया है, यानि कि इस गाने को 3 करोड़ लोगों ने यूट्यूब देख लिया है। यह गाना भी लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा गया है कि जहाँ देखिये वहीं सुनने को मिलता है। लोगों को शादी, पार्टी और किसी भी फंक्शन में लोगों को इस गाने पर नाचते झूमते देखा जाता है।
बता दें कि समर सिंह का सबसे बड़ा वायरल देसी सांग धरावेला थ्रेसर ने एक नया इतिहास रचा था और उसके बाद थ्रेसर सीरीज के कई वायरल गानों के बाद थ्रेसर तर्ज पर कुछ कदम आगे बढ़कर समर सिंह चैत की कटनी के माहौल में नया भोजपुरी गाना 'सईया दावतारे' लेकर आये, जिसके वीडियो सांग को 30 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं और इस गाने ने चारों तरफ धूम मचा दिया है। समर सिंह ने एक बार फिर से चैत के महीने में ही थ्रेसर चलाया है, जब गेंहू की कटाई होती है. उस सॉन्ग के बोल ‘सईया दावतारे’ हैं। इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। भोजपुरी गाना ‘सईया दावतारे’ के वीडियो सांग को समर सिंह ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया हैं इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर हमेशा की तरह ही अपने देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। गले में गमछा लगाए वो गेहूं को थ्रेसर मशीन में डाल रहे हैं तो कभी ट्रेक्टर पर बैठे हैं. समर सिंह का ये गाना काफी इन्जॉय करने वाला है। इसके साथ ही समर सिंह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं, दोनों के ही बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. काली साड़ी में वहीं एक्ट्रेस जमकर ठुमके लगा रही हैं। उनकी एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स तो एनर्जी से भरपूर हैंं दोनों ही एक्टर्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
अगर भोजपुरी गाना ‘सईया दावतारे’ के मेकिंग वीडियो की बात की जाए तो समर सिंह के साथ शिल्पी राज ने इसे गाया हैं दोनों ही भोजपुरिया स्टार्स की आवाज में ये गाना काफी बेहतरीन और दमदार लग रहा है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर अभिराम पांडेय है। डायरेक्टर पप्पू वर्मा हैं। कोरियोग्राफर मुकेश माइकल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले समर सिंह के थ्रेसर सीरीज के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जो खूब धमाल मचा चुके हैं इस गाने बोल ‘थरेसर के प्रेसर’ और ‘सईया धरावेला थरेसर’ हैंं।
0 टिप्पणियाँ