केआरके ने तापसी पन्नू पर साधा निशाना, लगाया आरोप

मुंबई। बॉलीवुड पर अक्सर अपनी भड़ास निकालते नजर आने वाले केआरके एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। इस बार उनके निशाने पर बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू हैं, जिन पर उन्होंने एक गंभीर आरोप लगा दिया हैं यह पहली बार नहीं जब केआरके किसी सितारे पर भड़के हो, पहले भी वे कई अभिनेत्रियों और अभिनेताओं को खरी-खोटी सुना चुके हैंं हाल में ही उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का भी काफी मजाक उड़ाया था।
केआर ने तापसी को लेकर किया पोस्ट
केआरके सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैंं वह अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और एक्टर्स की बुराई करते नजर आते है। इस बार भी उन्होंने तापसी निशाने पर ले लिया है, जिन पर उन्होंने उनकी ही बहन को लेकर गंभीर आरोप लगाएं हैंं केआर की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।
'बहन को फिल्मों नहीं आने देना चाहती है तापसी'
केआरके ने अपनी ट्विटर पोस्ट लिखा-'तापसी अपनी बहन से बहुत नफरत करती हैंं। इसलिए वह उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनने देना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी बहन उनसे बड़ी सुपर स्टार बनेंगी और उनका करियर खतरे में आ जाएगा।' 
केआरके ने तापसी की बहन को ऑफर की फिल्म
इतना ही नहीं उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया और उसमें कहा कि वह एक्ट्रेस की बहन को फिल्म में रोल देने की बात कर रहे हैंं उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'तापसी, क्या मैं अपनी आने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देशद्रोही 2' में आपकी बहन को लीड रोल में ले लूं?' अब केआरके का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा हैं यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार है तापसी
दूसरी ओर तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जिसमें 'शाबाश मिट्ठू' शामिल है, इस फिल्म में वह क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास 'दोबारा', 'ब्लर' और 'वो लड़की है कहां' जैसी फिल्में भी कतार में हैं। तापसी पिछली बार फिल्म 'लूप लपेटा' में नजर आई थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ