मुंबई। टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि ज्योति ने सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर ही देशभर के लोगों के बीच एक खास पहचान बना ली हैं. आज उन्हें घर-घर में जाना जाने लगा है। सुरभि पिछले कुछ वक्त से अपने किसी भी प्रोजेक्ट से ज्यादा ड्रेसिंग सेंस, स्टाइलिश लुक और फोटोशूट के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते, साथ ही सभी को उनकी लेटेस्ट फोटोज का भी बेसब्री से इंतजार रहता है।
- सुरभि ने शेयर किया ग्लैमरस लुक
सुरभि ने अपने बेहतरीन अदाकारी से तो काफी पहले ही सभी का दिल जीत लिया है अब उनकी दिलकश अदाएं लोगों को मदहोश कर रही हैं। ऐसे में सुरभि अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं। अब फिर से उन्होंने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस को व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है।
- काफी हॉट दिख रही हैं सुरभि
सुरभि को इस दौरान किसी गार्डन में खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने अपने इस समर लुक को हाई हील्स और ओपन होयर स्टाइल से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। इस लुक में एक्ट्रेस काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही हैं। सुरभि ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हमेशा सफेद के प्यार में हमेशा फूलों के प्यार में अब फैंस के बीच भी एक्ट्रेस के इस अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है।
- सुरभि को मिल रहे हैं कई प्रोजेक्ट्स
सुरभि के करियर की बात करें तो टीवी शो के अलावा उन्हें कई पंजाबी फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जा चुका है। हाल ही में सुरभि का नया गाना 'वे तू' रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग में सुनिधि चौहान से आवाज दी है।
0 टिप्पणियाँ