किसी को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट, वरना रूठ जाएगी आपकी किस्मत

किसी का जन्मदिन हो या शादी या फिर अपने पार्टनर को खुश करना हो तो सबसे अच्छा तरीका होता है उन्हें उपहार देना उपहार देना और पाना एक बेहद खूबसूरत एहसास है लेकिन अक्सर उपहार देने में हमें सोचना पड़ता है कि क्या दिया जाए। आईये जानते है कि उपहार में किन वस्तुओं को देने से आपका भाग्य धीरे-धीरे दुर्भाग्य का रूप लेने लगता है।
  • घड़ी का उपहार
किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में अगर उपहार देने की बारी आये तो अपनी घड़ी या नई घड़ी किसी भी रूप में दान या उपहार में न दे। वरना आपके बुरे समय की शुरूआत हो जायेगी। क्योंकि घड़ी समय का प्रतीक होती है, जब आप-अपने कीमती समय को किसी को दें देंगे तो आपके पास क्या बचेगा।
  • इष्टदेव की मूर्ति
वैसे तो कोई भी भगवान की मूर्ति उपहार में नहीं देना चाहिए किन्तु फिर भी आपको जिस भगवान से ज्यादा लगाव हो या आपके जो इष्टदेव हों उनकी मूर्ति तो भूलकर भी आप किसी को उपहार स्वरूप भेंट न करें। अन्यथा ईश्वर की कृपा आपके उपर से कम हो जायेगी। क्योंकि आपने तो अपने ईश्वर को किसी और को दे दिया है, इसलिए वो चाहकर भी आपके उपर अपनी कृपा नहीं बरसा पायेंगे।
  • अपने पेशे से जुड़े सामान
आप जिस क्षेत्र में जॉब करते है या व्यवसाय करते है, उससे जुड़ी कोई भी वस्तु उपहार में न दें। जैसे-यदि आप लेखक है तो किसी भी उपहार में पेन, किताब, कॉपी आदि न दें। यदि आप कम्प्यूटर का बिजनेस करते है तो कोई भी इलेक्ट्रानिक वस्तु किसी को उपहार में न दे। अगर आप भूलकर भी अपने प्रोफेशन से जुड़ी कोई वस्तु किसी को भेंट करते है तो निश्चित तौर पर आपके बिजनेस व करियर में धीरे-धीरे नुकसान होना शुरू हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ