जौनपुर: जीजीसी की छात्रा वैष्नवी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन- Chakradoot

मनीष श्रीवास्तव
जौनपुर। नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआईसी) की दसवीं कक्षा की होनहार छात्रा वैष्नवी पाण्डेय पुत्री ब्रिजेश पाण्डेय ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित करने के साथ ही साथ जिले का मान बढ़ाया। होनहार छात्रा वैष्नवी ने बताया की मेरी सफलता के पीछे मेरे गुरुजनों सहित परिजनों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा जिसमें मेरी मेहनत और लगन और सभी का आशीर्वाद का नतीजा जो आप सभी के सामने है।
वैष्नवी पाण्डेय द्वारा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की इस खुशी पर अनेकों बुद्धिजीवियों सहित शुभचिंतकों द्वारा वैष्नवी को आशीर्वाद देते हुए मुंह मीठा कराया गया। वैष्नवी के दादा डा. यमुना शंकर पाण्डेय, बड़े पिता डा. के.के. पाण्डेय मेडिकल आफिसर सदर अस्पताल जौनपुर, पिता ब्रिजेश पाण्डेय जिला लाइब्रेरियन जौनपुर, चाचा डा. ए.के. पाण्डेय मेडिकल आफिसर सहित सभी परिजनों ने आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ