जौनपुर: तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर। आपरेशन पाताल के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में राजा साहब के पोखरा के पास से अजीत शर्मा पुत्र सुधाकर शर्मा निवासी हुसेनाबाद थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। 
धारा 411, 414 भादंवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द यादव चौकी प्रभारी सिपाह, मुख्य आरक्षी दिनेश मौर्या, राकेश सिंह, आरक्षी मेजर सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ