जौनपुर: लाइन बाजार पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

  • चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक कारतूस बरामद
जौनपुर। अजय साहनी पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने कलीचाबाद तिराहे पर स्थित मौजूद था कि जरिये मुखबीर खास चौकी प्रभारी सिविल लाइन सत्येन्द्र भाई पटेल ने पुलिस टीम के साथ भण्डारी स्टैण्ड के पास से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। 
उसने अपना नाम धर्मेन्द्र चौरसिया पुत्र स्व. भवानी प्रसाद चौरसिया निवासी पुराना पान दरीबा मिसिरपुर थाना कोतवाली एवं रजत मौर्या उर्फ मोनू पुत्र स्व. रामराज मौर्या निवासी पुराना पान दरीबा थाना कोतवाली बताया। अभियुक्तगण के पास से चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र भाई, आरक्षी सुधीर, आनन्द, कमलेश पाण्डेय शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ