Jaunpur News: बढ़ा जीएसटी व मण्डी शुल्क वापस लिया जाय, अन्यथा आन्दोलन होगाः श्रवण जायसवाल

  • उद्योग व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिला। इस दौरान उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। साथ ही श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक कंगाली के कगार पर पहुंचा व्यापारी सहित आम आदमी तमाम दुश्वारियों का सामना करना रहा है।
भारत सरकार ने जब जीएसटी कानून लागू किया था तो एक नारा दिया था कि एक देश-एक टैक्स लेकिन वह नारा कहीं भी परिणीत होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि कुछ जरूरत की चीजों पर अलग से जीएसटी लगा दिया गया है। श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसे में कपड़ा, फूट बियर पर बढ़ाये गये जीएसटी दर सहित मण्डी शुल्क वापस लिया जाय। तिलहन के स्टाक सीमितता को वापस करते हुये आनलाइन कारोबार पर रोक लगायी जाय।
व्यापारियों के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाते हुये पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाय। अन्त में श्री जायसवाल ने चेतावनी दी कि उपरोक्त मांगों को दृष्टिगत रखते हुये यदि नहीं मानी गयी तो व्यापार मण्डल सभी व्यापारियों सहित आम जनमानस के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेगा। 
श्री जायसवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान अशोक साहू, अनवारूल हक, अमरनाथ मोदनवाल, पवन जायसवाल, राजेश यादव, अरविन्द जायसवाल, सोनू जायसवाल, प्रदीप निषाद, रामेश्वर निषाद, कृष्ण कुमार यादव सभासद, विजय मौर्य, शशि श्रीवास्तव, विनोद यादव सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

Dr_ Abdul_Mahbood_Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ