13 मेडल लाये जौनपुर के जाबांजों को जिलाधिकारी ने किया स्वागत- Chakradoot

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने हर्ष जाहिर करते ताइक्वांडो टीम का अभिवादन किया। साथ ही बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि बच्चों ने जनपद का मान बढ़ाया है। इन बच्चों से प्रेरणा लेना चाहिए कि इरादा पक्का और अपने कार्य के प्रति समर्पण है तो कुछ भी असम्भव नहीं है। 
मालूम हो कि जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम चन्दौली के मुगलसराय में आयोजित फर्स्ट इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो में जौनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 5  ब्रांज मेडल हासिल कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सौभाग्य साहू, प्रज्ञा तिवारी, शिवानी पांडेय, प्रगति तिवारी, मोहम्मद आरिफ ने जीता। सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अभिषेक, कृतार्थ गुप्ता, अंकिता गुप्ता, ब्राज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सायन खान, नूर मोहम्मद, अंकित मिश्रा, अश्विन पांडेय, विशाल गुप्ता रहे। 
प्रशिक्षण टीम कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू ने रहे। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर टीम मैनेजर शुभम गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये बताया कि 30 दिसंबर को देर रात प्रतियोगिता समाप्त होने पर पूरी टीम 31 दिसंबर को अपने जनपद में वापस आई। जनपद में आने पर निखिल सिंह, रोहित सहित सभी अभिभावकों द्वारा बच्चों का स्वागत एवं अभिवादन किया।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

Dr_ Abdul_Mahbood_Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ