Jaunpur News: फार्मेसी संस्थान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे सरदार पटेल: कुलसचिव
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर कुलपति, रजिस्टार समेत शिक्षकों ने माल्यार्पण किया। 
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।  एकलव्य स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला। अगुवाई  सहायक कुलसचिव दीपक कुमार सिंह, बबीता सिंह और अन्नू त्यागी ने किया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन कर्म पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बारडोली सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में मिलाकर एक भारत राष्ट्र का निर्माण कराया।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। फार्मेसी संस्थान में डॉ. विनय वर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुलपति ने पहुंचकर दान करने वालों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा महादान है।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो. मानस, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. अविनाश पार्थीडकर, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजकुमार, समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रामनरेश, डा. राजीव कुमार, अनु त्यागी, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. आलोक दास, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. रेखा पाल, डॉ. झांसी मिश्र, सुशील प्रजापति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ