अपने दिल का हाल सुनाऊं,
मुझे अपना ऐसा पल दे दो।
बिन हिचक कहें अपनी बातें।
ऐसा तुम मुझको हक दें दो।।
रहें संग जब हम दोनों,
हम में प्रेम की बात हो।
बने रहेंगे एक दूजे के,
थामे हाथ ये विश्वास हो।।
ऐसा तुम मुझको.......
मेरे नयन से नयन मिला,
दिल में प्रेम प्रीत जगा दो।
सांसों से रूह तक बसकर,
प्रेम सागर से पार लगा दो।।
तन की दूरी मन से मिटाएं,
एक दूजे का नाम अपनाएं।
जीवन बिताएंगे हम संग,
आपस में ये विश्वास बनाएं।।
ऐसा तुम मुझको.......
बने रहेंगे एक दूजे के साया,
ऐसी सच्ची आस जगा दो।।
थामें हाथ अब ना छोड़ेंगे,
ऐसा हमसे विश्वास बना लो।।
मेरे दिल की तुम धड़कन,
फुरसर्त के अपने दें दो।
हर बात बताओ तुम मुझको,
ऐसा मुझको तुम हक दें दो।।
ऐसा तुम मुझको.......
हरदासीपुर, चंदवक
जौनपुर, उ. प्र. -222129.
मोबाइल - 8367782654.
व्हाट्सअप - 8792257267.
0 टिप्पणियाँ