Jaunpur News: सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने आईएएस शालू, डा. स्पृहा व डा. रजनी को किया सम्मानित

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन एवं त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति 3 के तहत टीडी इंटर कासलेज सभागार में नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2020 में चयनित जनपद की बेटी शालू सोनी तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली डा. स्पृहा सिंह एवं डा. रजनी चौरसिया को नारी शक्ति सम्मान से विभूषित किया गया। 
इस मौके पर शालू सोनी ने कहा कि आज समाज की सोच बदल रही है, अब वह समय नहीं रहा, जब बेटियों के पैदा होने पर अफसोस जाहिर किया जाता था। आज लगातार प्रयास से लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी हमें अपने प्रयासों में कमी नहीं करनी चाहिए। इसी क्रम में महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभ लेते हुए निरंतर शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ते रहना चाहिए। 
वहीं डा. स्पृहा सिंह एवं डा. रजनी चौरसिया ने किशोरियों से संवाद स्थापित करते हुए मेंस्ट्रूअल हाइजीन से संबंधित उनकी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान किया। साथ ही कहा कि माहवारी स्वच्छता ही नारी स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। इसके बाद सखी तसनीम जैदी, सुजाता जायसवाल, शीला राय एवं सुहानी शाह ने सभी शिक्षार्थी बालिकाओं में निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण भी किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता तथा आभार महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक प्रधानाचार्य डा. वीरेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक डा. उदय सिंह ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा किया।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma


Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ