जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में बीपीएड के शैक्षिक सत्र 2021-23 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 नवम्बर कर दी गई है।
सहायक कुलसचिव के अनुसार प्रवेश परीक्षा, दक्षता परीक्षा और अन्य परीक्षाओं की तिथियां बाद में घोषित की जायेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आनलाइन फार्म भर सकते हैं।
जो अभ्यर्थी 2021 की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं अथवा अब तक परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ, वह भी आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ