विपिन सैनी
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्रि को लेकर मन्दिर गर्भ गृह को आकर्षण रूप से सजाया जा रहा है। इस बार शारदीय नवरात्रि वृहस्पतिवार को पहला दिन प्रारंभ हो रहा है। रंग-बिरंगी, लाल-पीले एवं गोटेदार चुनरी से मन्दिर परिसर की सभी दुकानें सुसज्जित कर सजाई गई हैं।
दुल्हन की तरह सजाया गया शीतला चौकियां धाम मन्दिर। इस बाबत मन्दिर के पुजारी शिव कुमार पंडा ने बताया कि मन्दिर का कपाट 7 अक्टूबर को भोर में 4 बजे खुलेगा। माता रानी के आरती पूजन करने के पश्चात दर्शनार्थी कोविड 19 नियम का पालन करते हुए बारी-बारी से दर्शन पूजन करेंगे। व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
0 टिप्पणियाँ