जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा निदेशक डा. सुधा सिंह के नेतृत्व में 02 अक्टूबर को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रह्मेश शुक्ला एवं सुरेन्द्र जायसवाल सदस्य जिला कार्यसमिति भाजपा, रागिनी सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, राखी सिंह एवं आलोक मिश्रा उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया।
संस्थान की निदेशक डा. सुधा सिंह ने फिट इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम के विषय में बताते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा, दिनेश शर्मा, लेखाकार/कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ