जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सदस्य विधान परिषद धर्मेन्द्र यादव के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राज केसर यादव की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस बीआरपी इंटर कॉलेज से रोडवेज तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित गांधी चौक तक शांतिपूर्वक निकाली गई।
जहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों ने नमन किया। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज हम सभी सम्मानित शिक्षक कर्मचारीगण सत्य अहिंसा के पुजारी बापू जी और जय जवान-जय किसान के प्रणेता शास्त्री जी की जयंती पर संकल्प लेते हैं कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में फतह उसी पार्टी की होगी जिसके घोषणा-पत्र में पुरानी पेंशन बहाली होगी। जिला संरक्षक डा. सुनील कान्त तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेते हुए अपने बुढ़ापे की लाठीरुपी पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिये सत्य और अहिंसा के साधनों के रूप में शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकालते हुए सरकार से आग्रह करता हूँ।
जिला मंत्री राम सूरत वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. चन्द्रसेन, पूर्व जिलामंत्री शैलेन्द्र सरोज, जिला कोषाध्यक्ष राम नरायन बिन्द, उपाध्यक्ष सुदीप कुमार सिंह, तहसील प्रभारी मछलीशहर हौशिला प्रसाद पाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर अजीत चौरसिया, पूर्व जिला मंत्री शैलेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी राम सेवक कन्नौजिया, डा. चन्द्रसेन, नागेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष राम नरायन बिन्द, शिव प्रसाद सरोज, अशोक द्विवेदी, संतोष दूबे, पंच लाल, अजीत कुमार, सत्य प्रकाश यादव, राम नरेश गौतम, विनोद पाल, दिनेश पाल, विनोद यादव, रवीन्द्र कुमार, अनिल कन्नौजिया, राजेश कुमार, डा. रमेश यादव, बृजभूषण, राजेंद्र प्रसाद यादव, हीरा लाल, राय साहब, विजय प्रकाश गौतम, प्रदीप कुमार, बाँके लाल प्रजापति, अमृत लाल, नीरज कुमार, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद यादव, हरिकेश, हरिवंश संतोष सोनकर, कमल नयन, रमेश सरोज, राम सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ