News: ईओ ने वार्डों के जर्जर सम्पर्क मार्गों का किया निरीक्षण

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह ने वार्डों के जर्जर संपर्क मार्गो का निरीक्षण किया। इस उन्होंने जर्जर संपर्क मार्गो पर जेई के द्वारा माप करवाकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। बता दें कि बुधवार को नगर पंचायत जफराबाद के ईओ श्री सिंह ने वार्ड हिसारकोट व ताड़तला वार्ड में अपने कर्मियों व पीडब्लूडी के अवर अभियंता लोकेश कुमार के साथ पहुंचकर जर्जर संपर्क मार्गो के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निरीक्षण किया। 
इस दौरान ईओ को जहां-जहां इंटरलाकिंग मार्ग जर्जर और क्षतिग्रस्त मिले उस पर अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए नोट किया गया। कस्बे में ही पड़ रहे प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर का कायाकल्प के तहत जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की जानकारी दी। पूछे जाने पर ईओ श्री सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले हर संपर्क मार्ग व नालियां चुस्त दुरुस्त रहे। इसी के संदर्भ मे आज दो वार्डों में निरीक्षण किया गया। जर्जर संपर्क मार्गों व नालियों को देखने के बाद उस पर निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 
उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। ईओ ने सफाईकर्मियों को नियमित रूप से हर वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व फागिंग के लिए दिशा निर्देश दिया तथा बाजार के व्यापारियों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील किया। इस दौरान उनके साथ जेई लोकेश, राजमन, अवध नारायण, सत्येंद्र नारायण तिवारी, जगत नारायण, ओमकार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ