News: भाजपा सरकार में शिक्षकों का बहुत शोषण हुआः डा. सुरेश यादव

  • सपा का ‘शिक्षकों की भूमिका संवाद से समाधान की ओर’ कार्यक्रम आयोजित
जौनपुर। समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में बूथवार शिक्षकों की भूमिका संवाद से समाधान की ओर का कार्यक्रम हिन्दी भवन आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेश यादव रहे। उन्होंने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षकों का बहुत शोषण हुआ। शिक्षक समाज को सही दिशा निर्देश देता है लेकिन इस सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा।
उनको सिर्फ प्रताड़ित करना ही लक्ष्य बनाए है। भाजपा सरकार में एक भी ऐसा कोई कदम शिक्षकों के लिए नहीं उठा जिससे शिक्षकों का कोई लाभ हुआ हो। अब शिक्षकों को जागरूक होना होगा, क्योंकि समाज में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप लोगों की रहती है। आज समाज का हर वर्ग परेशान हैं, इसलिए समाज को आप शिक्षा देकर ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कहीं सम्मान है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही है, इसलिए 2022 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर शिक्षक अपना सम्मान वापस लेने का काम करेंगे।
विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे मजबूत पहरेदार लेकिन भाजपा सरकार ने आज सबसे परेशान हैं। आज शिक्षक आशा भरी निगाह समाजवादी पार्टी पर लगाए हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा. ईश्वर लाल यादव व संचालन लाल बहादुर यादव व यादवेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव कृष्ण मोहन यादव, संजय यादव, यंशवता यादव, महासचिव हिसामुद्दीन शाह, सपा जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, लालचन्द विश्वकर्मा, राजेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, अखिलेन्द्र कुमार, यशवन्त राम गौतम, राजेश मौर्या, रामजस पटेल, विनय गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, नन्द लाल यादव, देवेंद्र प्रजापति, कांति लाल, चन्देश, शमशेर, मो. जैश, विनोद कुमार, अरशद अली, शिशिर यादव, अनिल यादव, रमेश सरोज, सुनील मौर्या, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, विवेकानंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ