News: सेनेटरी पैड जागरूकता के लिये हिमालय यात्रा पर निकले दो युवा राइडर

  • सखी वेलफेयर की पैड जागरूकता मुहिम ‘गांव से हिमालय की चोटी तक’
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान के अंतर्गत जौनपुर के दो नौजवान हर्षदीप और आयुष सिंह बाइक पर सवार होकर सेनेटरी पैड जागरूकता हेतु हिमालय के लिए निकले। नगर पालिका परिसर से उन्हें रवाना करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन ने कहा कि भले ही हमारा समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है लेकिन माहवारी के प्रति समाज में व्याप्त रूढ़ियों के प्रति अभी भी काफी जागरूकता की आवश्यकता है। 
जहां सेनेटरी पैड जैसे संवेदनशील मुद्दे पर महिलाएं बात करने से कतराती है, वहीं सखी वेलफेयर फाउंडेशन की नई सोच, नई उड़ान मुहिम के तहत दोनों युवकों द्वारा इस विषय पर जागरूकता करने की पहल करना प्रशंसनीय है। 
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, स्वर्णिमा जायसवाल, अर्चना सिंह, पिंकी जायसवाल, सारिका सोनी ने दोनों राइडर को तिलक लगाकर भारत माता की जयघोष के साथ जौनपुर से हिमालय यात्रा के लिए रवाना किया। 
हर्षदीप और आयुष सिंह अपने 20 दिवसीय यात्रा के दौरान लखनऊ, दिल्ली, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर, कारगिल, लेह-लद्दाख, पांग, जिसपा टांडी, अटल टनल होते हुए मनाली से दिल्ली तक के सफर के दौरान जगह-जगह सेनेटरी पैड एवं पम्पलेट बांटकर जागरूकता करते हुए जौनपुर वापस आएंगे। इस अवसर पर सभासद संतोष मौर्य, सरस गौड़, केके जायसवाल, अनिल गुप्ता, ओपी यादव, विकास साहू, स्वयं जायसवाल, फरहान जिलानी, कन्हैया, रीता विक्रम, प्रमिला यादव, अनिल यादव, शिव कुमार मौर्य, फरीदा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ