News: शिविर में बच्चों के दांतों व आंखों की हुई जांच

जौनपुर। जेसीआई चेतना ने जेसी सप्ताह के पांचवें दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार में डेंटल व आई चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें डा. प्रशांत द्विवेदी की अहम भूमिका रही। उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों का चेकअप किया व उनकी समस्या के अनुसार उनको दवाइयां बतायी। 
उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर सर्वजीत कुमार श्रीवास्तव का पूर्ण सहयोग रहा। संस्थाध्यक्ष रीता कश्यप ने बच्चों को बताया कि दांतों को साफ व सुरक्षित रखने का क्या महत्त्व है। कैंप में आने वाले हर बच्चे को पेस्ट, ब्रश, मास्क, सैनिटाइजर व खाद्य सामग्री दी गई व दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। 
कार्यक्रम का संचालन सचिव व जेसी सप्ताह चेयरपर्सन अभिलाषा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संयोजक दीप्ति रिजवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ममता गुप्ता, ममता केसरवानी, रचना, रेनू आदि उपस्थित रहीं।

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ