News: जन शिक्षण संस्थान ने रचना विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को दिया मास्क

जौनपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया को निदेशालय जन शिक्षण संस्थान भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जन शिक्षण संस्थान द्वारा निदेशक डा. सुधा सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 का पालन करते हुए रचना विशेष विद्यालय सिपाह में संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाए गए मास्क का वितरण विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को किया गया। 
विद्यालय के प्रबंधक नसीम अहमद एवं विद्यालय के शिक्षकों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। संस्थान की निदेशक डा. सुधा सिंह ने संछिप्त में संस्थान द्वारा संचालित गतिविधिओं पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों को भविष्य में समाज के मुख्य धारा से जुड़कर देश की तरक्की में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। 
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा, लेखाकार/कंप्यूटर आपरेटर जितेन्द्र विश्वकर्मा का रहा।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ