News: स्वर्ण जयन्ती वर्ष के शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर गीताजंलि परिवार ने की बैठक

जौनपुर। जनपद की ख्वातिलब्ध रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि की माँ दुर्गा पूजनोत्सव से सम्बन्धित बैठक श्री जागेश्वरनाथ मन्दिर आलमगंज पर सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डा. ब्रम्हेश शुक्ला ने किया। 
प्रथम विचारणीय बिन्दु में संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें श्रीकान्त श्रीवास्तव शासकीय अधिवक्ता, सन्तोष त्रिपाठी अध्यापक, मनोज तिवारी, आशुतोष जायसवाल, पवन सेठ, रत्नदीप शर्मा, गणेश मोदनवाल, श्याम बाबू वर्मा, जय गोपाल अरोड़ा, रविशंकर, सुजीत अग्रहरी सीए, राम प्रकाश पाण्डेय प्रधान, रविकान्त जायसवाल, प्रमोद कुमार को नवचयनित सदस्यों को चन्द्र प्रताप सोनी पूर्व अध्यक्ष, शशी श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, राकेश श्रीवास्तव कर्मचारी नेता, अमरनाथ मोदनवाल, राम नारायण सेठ, कामता प्रसाद सोनी संरक्षक, डा. ब्रम्हेश शुक्ला अध्यक्ष इत्यादि द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं मात्यार्पित कर संस्था की सदस्यता ग्रहण करायी गयी। 
द्वितीय विचारणीय बिन्दु में आगामी दुर्गा पूजनोत्सव को इतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए ‘माता वैष्णो देवी की स्वर्ण गुफा’ का माडल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। तृतीय विचारणीय बिन्दु में कोषाध्यक्ष पवन सोनी द्वारा दुर्गा पूजनोत्सव में आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया। 
बैठक में अजय साहू, गोपाल विश्वकर्मा, नीरज शाह, रूप नारायण माली, लवकुश सेठ, ओम प्रकाश सोनी, राम प्रताप सेठ, प्रेमदर्शन विश्वकर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, राम सुभग सेठ, मनोज विश्वकर्मा, अशोक सेठ, आनन्द यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव अमन सहगल ने किया। 

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ