जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नवचयनित अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली का लावारिश शवों के अंतिम संस्कार का सिलसिला निरन्तर जारी है। बीते 11 सितम्बर को मुख्य आरक्षी भण्डारी पुलिस चौकी द्वारा जिला अस्पताल से मिली लाश, 13 सितम्बर को यहीं से मिली लाश, 23 सितम्बर को पुलिस चौकी भण्डारी के माध्यम से महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मिली लाश का अंतिम संस्कार श्री यादव ने कराया।
इसी क्रम में 26 सितम्बर को नगर के प्रेमराजपुर में स्थित वृद्धाश्रम के कर्मचारी रवि चौबे द्वारा लगभग 75 वर्षीय अरूण के शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस बाबत समाजसेवी श्री यादव ने बताया कि सभी लाशों का अंतिम संस्कार नगर के राम घाट पर कराया गया। इसके पहले 3 और लाशों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है जो भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ