- राज्य पुरस्कार के लिये विश्वविद्यालय स्तर पर दिया जायेगा प्रशिक्षण
करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में रोवर्स रेंजर्स कार्यसमिति की वार्षिक बैठक कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में रोवर्स रेंजर्स की गतिविधियां अनिवार्य रूप से लागू किये जाने पर बल दिया गया।
कुलपति ने बताया कि इस संबंध में कुलाधिपति कार्यालय से निर्देश भी प्राप्त हुआ है कि विश्वविद्यालय स्तर पर राज्य पुरस्कार एवं उप राष्ट्रपति पुरस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम रोवर्स रेंजर्स के परिसर में आयोजित किये जायेंगे।
रोवर्स रेंजर्स गतिविधियों में मिशन शक्ति, दहेज उन्मूलन, अस्पृश्यता निवारण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण आदि गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने पर बल दिया गया।
कोविड-19 काल में उत्तर प्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार जनपदीय समागम और विश्वविद्यालय समागम तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी नवम्बर 2021 में आयोजित किये जाएंगे। रोवर्स रेंजर्स के संयोजक डा. जगदेव ने वार्षिक एजेंडा को विस्तार पूर्वक सदन के समक्ष रखा।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आजमगढ़ हीरालाल यादव, डा. नूरतलअत, डा. देवेंद्र प्रताप सिंह, डा. सफी उजमा, डा. अजय कुमार दुबे, डा. अमरजीत, डा. मनोज कुमार मिश्र, डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह, डा. राकेश कुमार यादव समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डा. झांसी मिश्रा, आरके जैन, नीरज, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ