जौनपुर। कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की मंशानुसार एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन 16 अगस्त को पूर्वाह्न समय 11 बजे कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ विश्वविद्यालय परिसर के मुक्तांगन में किया जा रहा है।
इस आयोजन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों एवं खाद्य सामग्री का स्टाल लगाया जाएगा। महोत्सव में राखी, अगरबत्ती, दीए, खिलौने, मिठाइयां, चाट इत्यादि सामग्रियों के स्टाल लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम की संयोजक प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि इच्छुक महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन 7905398229 पर कॉल करके या vbspu.mahiladhyankendra@gmail.com वेबसाइट पर जाकर कर सकतीं हैं। रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त की शाम तक किया जा सकता हैं। विश्वविद्यालय स्टाल लगाने हेतु कोई शुल्क नहीं ले रहा है। पूर्वांचल सावन महोत्सव में पारंपरिक झूले भी लगेंगे। महोत्सव को सावनमय बनाने के लिए कजरी का भी आयोजन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ