जौनपुर: जेसीआई पदाधिकारियों ने किया रक्तदान- Chakradoot

जौनपुर। जेसीआई के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में सिद्धिविनायक ज्वेलर्स के सौजन्य से विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के लाइनबाजार स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आायोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि रक्त कोशिकाएं 120 दिन तक जीवित रहती हैं इसलिए सभी को 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
 निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है। व्यक्ति के रक्तदान से तीन जीवन बचाया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, संजय गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान अध्यक्ष गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रहरि, राकेश सोनी, साजिद सिद्दीकी, अजय नाथ जायसवाल, अंकित सिंह, जसवंत सोनी, श्रवण कुमार, नंदलाल, अमित आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विशाल वर्मा, उत्कर्ष सेठी, रमेश श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, सौरभ बरनवाल, प्रदीप जायसवाल, दिलीप सिंह, संतोष मेडिकल, प्रदीप सिंह, हफीज शाह, आकाश केशरवानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम निदेशक आशुतोष जायसवाल ने किया।

Advertisement

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Advertisement


Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ