तुम बिन मैं, मैं बिन तुम
तुम बिन मैं, मैं बिन तुम,
दोनों है सदियों से अधूरे।
जैसे दिल बिन धड़कन,
वैसे तुम बिन हम न पूरे।।
नीर बिन ना नदी होती,
समीर बिन ना जिंदगी।
जीवन के जीवन-पथ पर,
खलती तेरी गैर-मौजूदगी।।
तुम बिन मैं, मैं बिन तुम,
है दोनों सदियों से अधूरे।।
देंगे हर सुख-दुख में साथ,
ना छोड़ेंगे कभी ये हाथ।
जब तुम हम,और हम तुम होंगे,
तब होगी सिर्फ प्यार की बात।।
हे प्राण प्रियें जरा तुम कह दो,
तुम बिन मैं और मैं बिन तुम,
क्या एक दूजे के बिना रह लेंगे?
पड़े जीवन पथ पर यदि अंगारे,
हाथ थाम उस पर हम चल लेंगे।।
सनम अगर तुम दो मुझे इजाजत,
दिल की बात तुमसे आज कह दूं।
भूल सभी बंधनों को मैं आज,
तुम्हे अपनी बाहों में भर लूं।।
तुम बिन मैं, मैं बिन तुम,
दोनों है सदियों से अधूरे।।
चाह है अब उस मिलन की,
जिसमें हो हम दोनो पूरे।।
अंकुर सिंह
चंदवक, जौनपुर,
उत्तर प्रदेश- 222129
मोबाइल नंबर- 8367782654.
व्हाट्सअप नंबर- 8792257267.
0 टिप्पणियाँ