जौनपुर। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया है। इस अवधि में आज शनिवार को जनपद में नगर पालिका परिषद एवं फायर बिग्रेड द्वारा जनपद के ढालगर टोला, वाजिदपुर दक्षिणी, यू.पी सिंह कॉलोनी, पानदरीबा, जहाँगीराबाद वार्ड, ईदगाह क्षेत्र, अटाला मस्जिद, भंडारी स्टेशन रोड, सुतहट्टी सहित विभिन्न मोहल्लों, सड़कों का व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन फागिंग एवं स्वच्छता का कार्य कराया गया।
0 टिप्पणियाँ