नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट के बीच दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। राजधानी में अब 24 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान नियमों में कोई नई छूट नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर पहले कम हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत और कम होकर 10 प्रतिशत के करीब आ गया है।
![]() |
Demo Pic |
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने घोषणा की थी कि देश की राजधानी में सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार कम हो रही है, लेकिन हम अपने काम में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं कर रहे।
0 टिप्पणियाँ