लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन वार्ता किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश का हालचाल लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन और वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की।
![]() |
सीएम योगी आदित्यनाथ |
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना प्रबंधन उनके (प्रधानमंत्री) मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निशुल्क वैक्सीनेशन और जरूरतमंद को बेहतर उपचार के लिए मार्गदर्शन किया।
उन्होंने वैक्सीनेशन वेस्टेज को रोकने पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पीएम ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से भी फोन वार्ता कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ